
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का रोमांच शुरू हो गया है. अब तक (30 मार्च) 11 मैच हो चुके हैं. इस दौरान एक बात सबसे ज्यादा ट्रेंड और चर्चाओं में रही है, वह महेंद्र सिंह धोनी का बैटिंग ऑर्डर है.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम को 5 बार खिताब जिताने वाले पूर्व कप्तान धोनी इस सीजन में निचले क्रम में बैटिंग के लिए आ रहे हैं. कभी वो 8वें नंबर पर उतरते हैं, तो कभी 9वें नंबर पर खिसक जाते हैं. इसका नतीजा उनकी टीम को भुगतना पड़ रहा है.
चेन्नई टीम ने अब तक इस सीजन में 3 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ एक ही जीता है. दो मुकाबलों में उसे हार मिली है. इन सभी 3 मैचों में धोनी ने 46 रन बनाए हैं. इसमें नाबाद 30 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. इन सबके बीच फैन्स यह जानने को आतुर होंगे कि आखिर धोनी इतनी नीचे बैटिंग करने क्यों आ रहे हैं?
इसका जवाब अब चेन्नई टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने ही दे दिया है. पीटीआई के मुताबिक, फ्लेमिंग ने कहा है कि धोनी इस समय घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. उनकी चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई है. यही वजह भी है कि धोनी के लिए 10 ओवर बल्लेबाजी करना मुश्किल है. ऐसे में धोनी ओवर के हिसाब से बैटिंग करने आते हैं.
चेन्नई ने अपने पिछले 2 मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ गंवाए हैं. आरसीबी के खिलाफ मैच में धोनी 9वें और राजस्थान के खिलाफ 7वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला सके.
मैच के बाद कोच ने कहा, ‘यह समय की बात है. एमएस खुद इसका (बैटिंग ऑर्डर) आकलन करते हैं. उनकी शरीर और घुटना पहले जैसा नहीं है. वह ठीक से चल तो रहे हैं, लेकिन उसको ठीक रखना भी एक पहलू है. वह पूरे 10 ओवर बैटिंग नहीं कर पाते. इसलिए वह खुद ही इसका ध्यान रखते हैं कि उस मैच में टीम को क्या दे पाते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘यदि मैच आज (30 मार्च) की तरह सामान्य सा है, तो वह जल्दी उतरते हैं. इसके अलावा दूसरे मौकों पर वह अन्य प्लेयर्स को सपोर्ट करेंगे और उनके लिए मौके बनाएंगे. मैंने पिछले साल भी कहा था कि वह हमारे लिए बेशकीमती हैं. लीडिंग और विकेटकीपिंग के साथ उनका 9-10 ओवर में उतरना ठीक नहीं है.’