
पहलगाम आतंकी हमले के बाद संबंधों में बढ़े तनाव के बीच भारत ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के नागरिकों को राहत दी है. भारत के आदेश के बाद पाकिस्तान के नागरिक लगातार अटारी बॉर्डर के जरिए अपने मुल्क लौट रहे थे. लेकिन अब भारत सरकार ने इस संबंध में समयसीमा बढ़ा दी है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नए आदेश जारी कर कहा है कि पाकिस्तानी नागरिक अब अगले आदेश तक अपने मुल्क लौट सकते हैं. इससे पहले पाकिस्तानी नागरिकों के लौटने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है. इस आदेश के तहत अब पाकिस्तानी नागरिक अगले आदेश तक अटारी बॉर्डर के जरिए मुल्क लौट सकते हैं.