
अमरोहा। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति ने कोविड काल में स्थगित रेल भाड़े में छूट को बहाल करने की मांग को लेकर रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन सांसद कंवर सिंह तंवर को सौंपा।

उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के जिला अध्यक्ष महिपाल सिंह द्वारा माननीय सांसद जनपद अमरोहा कंवर सिंह तंवर से भेंट कर उनको पत्रकारों की समस्याओं से रुबरु कराते हुए कहा गया कि कोविड काल में स्थगित की गई मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रेल किराए में छूट आदि की सुविधाएं बहाल करने के संबंध में पत्रकार संगठनों द्वारा बार-बार अनुरोध किया जा रहा है। किंतु सरकार उस पर कोई विचार नहीं कर रही है।


अध्यक्ष महिपाल सिंह ने माननीय सांसद से अनुरोध किया कि आप अपने प्रयासों के माध्यम से मान्यता प्राप्त पत्रकारों के हित में रेल टिकट में छूट की सुविधा बहाल कराएं।

इस अवसर पर संगठन के संरक्षक/कोषाध्यक्ष तुलाराम ठाकुर, सचिव डॉ तारिक़ अज़ीम, वरिष्ठ सदस्य जिला कार्यकारिणी परवेज़ सहारा आदि मान्यता प्राप्त पत्रकार उपस्थित रहे।