
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने एयर इंडिया 171 विमान दुर्घटना पर अपनी शुरुआती रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय और अन्य संबंधित अधिकारियों को सौंप दी है. रिपोर्ट ब्यूरो के शुरुआती आकलन और जांच के शुरुआती चरण में जुटाई गए निष्कर्षों पर आधारित है. हालांकि, रिपोर्ट में क्या है, ये अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है.
जांच रिपोर्ट को लेकर अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट इस सप्ताह के अंत में सार्वजनिक की जा सकती है. हालांकि प्रारंभिक रिपोर्ट में क्या है, ये सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि इससे दुर्घटना के कारणों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी. एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के 32 सेकंड के भीतर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी इस भयानक दुर्घटना के पीड़ितों में से एक थे. इस त्रासदी में केवल सीट 11A पर बैठा एक व्यक्ति बच गया था.
इससे पहले लंदन की एक कानूनी फर्म ने कहा कि अहमदाबाद से ब्रिटेन की राजधानी के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद हुई विमान दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले कई ब्रिटिश परिवारों ने जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट आने के बाद की स्थिति में “गंभीर सवालों” के जवाब के लिए औपचारिक रूप से उसे नियुक्त किया है.
बता दें कि लंदन जाने वाला एयर इंडिया का एक विमान 12 जून को सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघाणीनगर इलाके में एक छात्रावास परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही छात्रावास के भी कुछ लोगों की इस हादसे में मौत हो गई थी.