अमरोहा, 08 जुलाई। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि निवेश और रोजगार के उभरते आर्थिक स्रोत के रूप में पर्यटन वन ट्रिलियन डॉलर इकानॉमी का ग्रोथ इंजन बनेगा।
कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि नई पर्यटन नीति -2021 के तहत अवस्थापना सुविधाएं बेहतर होने से बौद्ध सर्किट और धार्मिक पर्यटन स्थलों पर देसी विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है। पर्यटन क्षेत्र में निवेश और रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इस वर्ष 65 करोड़ पर्यटकों ने उत्तर प्रदेश की यात्रा की। यदि सब कुछ इसी तरह रहा तो आने वाले साल में पर्यटकों की संख्या बढ़कर लगभग 130 होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में धार्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक विविधता से समृद्ध उत्तर प्रदेश में पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए फाइव स्टार होटल, स्टे होम, गेस्ट हाउस में ठहरने की व्यवस्था तथा बेहतर कनेक्टिविटी की योजना पर काम जारी है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने में जुटी राज्य सरकार, पर्यटन क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को विकसित करने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है।पर्यटन समेत अन्य बुनियादी ढांचे जैसे कई प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित करके उत्तर प्रदेश राज्य के सकल घरेलू उत्पाद ( जीएसडीपी) को वन ट्रिलियन डॉलर इकानॉमी बनाये जाने का लक्ष्य प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की सांस्कृतिक धरोहर का पुनरोद्धार व संरक्षण व बुनियादी ढांचे को विकसित किया जा रहा है जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और अर्थव्यवस्था को मजबूत मिलेगी।

कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा कराए गए पत्थर कुटी महादेव प्राचीन शिवमन्दिर के पुनरोद्धार व सौंदर्यीकरण आदि कार्यों का विधायक राजीव तरारा के साथ अवलोकन किया। उन्होंने श्री रामलीला मैदान को संरक्षित तथा पंरपरागत ढंग से विकसित करने हेतु पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा स्वीकृत की गई दो लाख 96 लाख रुपये की धनराशि के संबंध में जानकारी दी। रामगंगा पोषक नहर के समीप सेठ न्यादरमल क्रेशर पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को विधायक राजीव तरारा के नेतृत्व में श्री रामलीला प्रबंध समिति ने श्रीराम की प्रतिमा भेंट की। इस अवसर पर एकत्रित भाजपा के अलावा व्यापारी नेता व अलग-अलग सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने फूलों के गुलदस्ते व फूल-मालाओं से कैबिनेट मंत्री का जोरदार स्वागत किया। जयवीर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश जहां 2017 में सातवीं अर्थव्यवस्था था नये भारत का नया उत्तर प्रदेश आज़ देश की नंबर दो अर्थव्यवस्था बन चुका है इससे स्पष्ट है कि प्रदेश अपने निर्धारित लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर हैं।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बौद्ध सर्किट सहित धार्मिक, सांस्कृतिक तथा प्राकृतिक पर्यटन केंद्रों को विकसित कर सरकार देश-विदेश के पर्यटकों को प्रेरित करने में काफ़ी हद तक सफल रही है। उत्तर प्रदेश सरकार का ध्यान अन्य पर्यटक स्थलों के साथ साथ बोद्ध सर्किट को विकसित किए जाने पर अधिक है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा पर्यटन सुविधाओं में सुधार, बेहतर कनेक्टिविटी और स्थानीय व्यवसाय को बढ़ावा देना आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि फाइव स्टार होटल, गेस्ट हाउस, होम स्टे को जरुरत के हिसाब से तेजी से विकसित किया जा रहा है। साथ ही पर्यटन विभाग के राही होटल्स को ट्रीपल एच के माध्यम से संचालित किए जाने की योजना है।

जयवीर सिंह ने कहा कि बौद्ध सर्किट में भगवान बुद्ध से जुड़े छह महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल हैं, इसमें सारनाथ, कुशीनगर श्रावस्ती, कपिलवस्तु, संकिसा तथा कौशांबी हैं, जहां दुनियाभर के अनुयायियों को बोद्ध धर्म के इतिहास, शिक्षाओं और संस्कृति को समझने का अवसर मिलता है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश की 403 विधानसभाओं में धार्मिक महत्व के स्थल, स्थानीय सामाजिक सांस्कृतिक धरोहर के जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण तथा संरक्षित करने का काम प्रगति पर है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा, पुरोहित नवीन दीक्षित, श्री रामलीला प्रबंध समिति से जुड़े कृष्ण गोपाल, पवन मांगलिक, सांस्कृतिक धरोहर बचाओ आंदोलन से जुड़े राजीव अग्रवाल, कमेटी के अध्यक्ष अजय गोयल, आर्य समाज प्रधान चेतराम आर्य तथा कमल अग्रवाल, अशोक घरोंटिया तथा सम्राट अग्रवाल सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।