उत्तर प्रदेश की राज्य शिक्षा मंत्री गुलाब देवी मंगलवार को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब उनका काफिला दिल्ली से बिजनौर की ओर जा रहा था. काफिले की कई गाड़ियां पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 पर आपस में टकरा गईं.

हादसे के दौरान गुलाब देवी जिस गाड़ी में सवार थीं, वह भी टक्कर की चपेट में आ गई. दुर्घटना में मंत्री को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों और अन्य वाहन सवारों को भी चोटें आने की सूचना है.

गुलाब देवी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में कार्यरत हैं. वे 2022 के विधानसभा चुनाव में लगातार पांचवीं बार जीत हासिल कर योगी मंत्रिमंडल की सबसे वरिष्ठ महिला राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनीं. गुलाब देवी संभल जिले की चंदौसी विधानसभा सीट से विधायक हैं. राजनीति में आने से पहले उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. चंदौसी के ही कन्या इंटर कॉलेज में उन्होंने पहले राजनीति विज्ञान की शिक्षिका के रूप में कार्य किया, और बाद में उसी विद्यालय में प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी भी संभाली.