चुनाव आयोग की ओर से बिहार में चलाए जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान के खिलाफ आज महागठबंधन ने राज्यव्यापी चक्का जाम का ऐलान किया है. इस विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस, वाम दल, वीआईपी पार्टी और जन अधिकार पार्टी (पप्पू यादव) सहित महागठबंधन के सभी घटक दल शामिल हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना पहुंच चुके हैं और तेजस्वी यादव के साथ मिलकर इनकम टैक्स गोलंबर से निर्वाचन कार्यालय तक मार्च निकाल रहे हैं.

महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने दरभंगा रेलवे स्टेशन पर दरभंगा से दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को रोक कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी रेल की पटरी पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बिहार में बंद का असर बढ़ता ही जा रहा है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ट्रक में सवार होकर वोटर लिस्ट रीविजन को लेकर चुनाव आयोग के दफ्तर तक मार्च कर रहे थे. हालांकि, अब उनके मार्च को रोका गया है. पटना पुलिस ने राहुल-तेजस्वी के मार्च को रोका है. प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा कारणों के चलते मार्च को रोका गया है.