गुजरात के वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा पुल बुधवार (9 जुलाई) को अचानक बीच से टूट गया. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 3 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. प्रशासन की ओर से लगातार राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है, और लापता लोगों की खोजबीन जारी है. बता दें कि वडोदरा के पद्रा क्षेत्र में यह हादसा उस समय हुआ जब पुल पर कई वाहन गुजर रहे थे.

पुल पर एक ट्रक बीचोंबीच लटका हुआ है. नदी में फंसे वाहनों और लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अग्निशमन विभाग की एक टीम भी मौके पर पहुंची है. गोताखोरों की मदद से नदी में गिरे लोगों की तलाश की जा रही है. पादरा के पुलिस निरीक्षक विजय चरण ने बताया कि सुबह करीब 7.30 बजे महिसागर नदी पर बने पुल का एक हिस्सा ढह जाने से कई वाहन नदी में गिर गए.

जानकारी के मुताबिक यह बात सामने आई है कि सौराष्ट्र से आने वाले बड़े वाहन टोल टैक्स से बचने के लिए इस पुल का इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि, वडोदरा कलेक्टर के अनुसार, यातायात के लिए फिलहाल कोई वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध नहीं कराया गया है. महिसागर नदी पर बना यह पुल 43 साल पहले बनाया गया था. गंभीरा पुल को सुसाइड पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है. इसे मरम्मत की ज़रूरत थी, लेकिन उसकी मरम्मत नहीं हुई. पुल के बगल में एक नया पुल बनाने की योजना बनाई गई है.