पटना से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट में बर्ड हिट की वजह से पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है. लैंडिंग के बाद इस फ्लाइट को कैंसल कर दिया गया है. इंडिगो यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट का इंतजाम कर रही है. विमान में 175 यात्री सवार थे.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, करीब 175 यात्रियों को लेकर दिल्ली आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट बुधवार सुबह उड़ान भरने के बाद पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वापस लौट आई क्योंकि पक्षी टकराने की वजह से उसके एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फ्लाइट में सवार सभी 175 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं.

पटना एयरपोर्ट की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “पटना से दिल्ली जाने वाले IGO5009 फ्लाइट के भारतीय समयानुसार सुबह 8:42 बजे उड़ान भरने के बाद पक्षी टकराने की जानकारी मिली. इसके बाद निरीक्षण किया गया तो रनवे पर कुछ टुकड़ों में एक पक्षी मृत मिला.”

“फिर एप्रोच कंट्रोल यूनिट (Approach Control Unit) के जरिए फ्लाइट को भी इसकी जानकारी दी गई. एप्रोच कंट्रोल यूनिट से मैसेज मिला कि एक इंजन में कंपन के कारण फ्लाइट ने भी पटना वापस आने का अनुरोध किया है. इस दौरान लोकल स्टैंड-बाय घोषित कर दिया गया और फ्लाइट भारतीय समयानुसार सुबह 9:03 बजे रनवे 7 पर सुरक्षित रूप से उतर गया. फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.” एयरपोर्ट पर फ्लाइट की जांच पड़ताल की जाएगी. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.