कानपुर में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग में अजीब स्थिति देखने को मिली, जब एक ही पद को लेकर दो वरिष्ठ अधिकारी आमने-सामने आ गए. मामला है मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) की कुर्सी का. जहां हाईकोर्ट से बहाल होकर लौटे पूर्व CMO डॉ. हरिदत्त नेमी बुधवार को अचानक पहुंच गए और कुर्सी संभाल ली, जबकि वर्तमान में शासन से नियुक्त CMO डॉ. उदयनाथ पहले से पद पर मौजूद हैं. असमंजस की इस स्थिति में दोनों अधिकारी एक ही कार्यालय में, एक ही कमरे में, अलग-अलग कुर्सियों पर बैठ गए. 

सीएमओ दफ्तर में पहुंचे डॉ. हरिदत्त नेमी को कुछ सप्ताह पहले कानपुर के जिलाधिकारी से टकराव के बाद शासन द्वारा निलंबित कर दिया गया था. डॉ. हरिदत्त नेमी ने बताया कि मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनका निलंबन रद्द कर दिया और उन्हें पूर्व पद पर बहाल करते हुए कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति दी. उनका कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश के आधार पर मैं सीएमओ कार्यालय पहुंचा हूं. उन्होंने मीडिया से कहा, मैं हाईकोर्ट के आदेश में स्पष्ट लिखा है कि मुझे पूर्व स्थान पर ही बहाल किया जाए. आदेश की कॉपी मैंने उपलब्ध करा दी है.

इसी बीच मौजूदा CMO डॉ. उदयनाथ भी कार्यालय पहुंचे और वहां डॉ. नेमी को बैठा देख हैरान रह गए. उन्होंने स्थिति को समझते हुए बगल में अपनी कुर्सी लगवा ली और वहीं बैठ गए. उन्होंने कहा, मुझे प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने कानपुर सीएमओ पद की जिम्मेदारी दी है. जब तक मुझे शासन से कोई नया आदेश नहीं मिलता, मैं अपनी ड्यूटी यहीं निभाता रहूंगा.

डॉ. हरिदत्त नेमी का निलंबन एक वायरल ऑडियो क्लिप के बाद हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति डीएम के खिलाफ कथित टिप्पणी करते हुए और पैसों की व्यवस्था को लेकर बातचीत करता सुनाई देता है. दावा किया गया था कि यह आवाज डॉ. नेमी की है. हालांकि, उन्होंने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा था कि, यह मेरी आवाज नहीं है, यह मुझे बदनाम करने की साजिश है. आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से किसी की भी आवाज को मॉर्फ किया जा सकता है. लेकिन जब जिलाधिकारी ने बैठक में उनसे ऑडियो को लेकर जवाब मांगा, तो असंतोषजनक जवाब मिलने पर उन्हें बैठक से बाहर भेज दिया गया. इसके बाद शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया और उनकी जगह डॉ. उदयनाथ की तैनाती कर दी गई.