चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र में हेलंग के पास अलकनंदा नदी के किनारे निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना की डायवर्जन साइट पर शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. THDC के इस प्रोजेक्ट की डैम साइट पर भारी भूस्खलन हुआ, जिसमें चट्टान टूटने से 12 मजदूर घायल हो गए. घटना से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

एक अधिकारी ने बताया कि निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट साइट पर डायवर्जन निर्माण कार्य के दौरान भूस्खलन के कारण अचानक पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर नीचे आ गिरा, जिससे वहां काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई. कई मजदूरों ने भागकर अपने जान बचाई, लेकिन हादसे में 12 मजदूर घायल हो गए हैं. घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.  उन्होंने ये भी बताया कि हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) द्वारा संचालित इस डैम साइट पर हादसे के वक्त करीब 200 मजदूर काम कर रहे थे.

स्थानीय प्रशासन और विशेषज्ञों के अनुसार, चमोली जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं. बारिश ने मिट्टी और चट्टानों को कमजोर कर दिया है, जिससे इस तरह के हादसे हो रहे हैं. भारी बारिश के कारण हेलंग में ये हादसा हुआ है.