
गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर गुरुवार को केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है. साल 2024 के लिए पांच हस्तियों को पद्मविभूषण, 17 को पद्मभूषण और 110 को पद्मश्री सम्मान देने का ऐलान किया गया है. पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और अभिनेता चिरंजीवी को पद्मविभूषण जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री राम नाईक और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को पद्मभूषण देने का ऐलान किया है.
केंद्र सरकार ने जिन पांच हस्तियों को पद्मविभूषण से सम्मानित करने का ऐलान किया है. उनमें पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अलावा हिंदी फिल्म जगत की दिग्गज अभिनेत्री वैजयंतीमाला, प्रसिद्ध नृत्यांगना पद्मा सुब्रमण्यम, दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी और सुलभ शौचालय के फाउंडर बिंदेश्वर पाठक (मरणोपरांत) शामिल हैं.
केंद्र सरकार ने जिन 17 हस्तियों को पद्मभूषण से सम्मानित करने का ऐलान किया है. उनमें सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज फातिमा बीवी (मरणोपरांत) भी शामिल हैं. इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री राम नाईक, अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और ताइवान की फॉक्सकॉन कंपनी के चेयरमैन यंग लिउ को भी पद्मभूषण से सम्मानित करने का ऐलान किया है. इसके अलावा इस सूची में उद्योगपति सीताराम जिंदल, वरिष्ठ कार्डियोलोजिस्ट अश्विन बालचंद मेहता, पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यव्रत मुखर्जी और संगीतकार प्यारेलाल शर्मा के नाम भी हैं.
बता दें कि पद्म पुरस्कारों के लिए केंद्र सरकार ने कुल 132 हस्तियों की लिस्ट जारी की है.