
लालू प्रसाद यादव पटना के ईडी ऑफिस पहुंच गए हैं. उनके साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद हैं. ईडी राजद सुप्रीमो से कथित रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले के सिलसिले में पूछताछ करेगी. इस मामले में ईडी ने लालू एंड फैमिली के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में दो अलग-अलग चार्जशीट फाइल की हैं. एक में मनी लाॅन्ड्रिंग और दूसरे में लैंड फाॅर जाॅब का आरोप लगाया गया है.
ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जो पहली चार्जशीट दाखिल की थी, उसमें कारोबारी अमित कात्याल, लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, हेमा यादव और हृदयानंद चौधरी को आरोपी बनाया गया है. इस मामले में ईडी और सीबीआई दोनों अलग-अलग जांच कर रही हैं. सीबीआई मामले में तीन चार्जशीट फाइल कर चुकी है.