
दिसंबर और जनवरी के महीने में आमतौर पर पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश देखी जाती है, लेकिन इस बार ये दोनों ही महीने लगभग सूखे रहे. पूरे उत्तर भारत में शुष्क मौसम देखा गया. पहाड़ बर्फबारी न होने से बेजार रहे तो वहीं मैदानी इलाकों में इस बार ठंड वाली बारिश न के बराबर हुई है. हालांकि, जनवरी के आखिर और फरवरी की शुरुआत में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
बता दें कि इन दिनों पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते होती है. इससे सूखा कम होता है. हालांकि, तापमान में बढ़त देखी जाती है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 30-31 जनवरी को जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी हो सकती है, 31 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में भी भारी बर्फबारी की संभावना है. वहीं, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी इस हफ्ते में बर्फबारी के साथ-साथ बारिश की संभावना है. फरवरी में पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और दिल्ली में भी बारिश शुरू हो जाएगी.
मौसम विभाग ने बताया है कि पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के साथ-साथ मैदानी इलाकों जैसे-पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में आने वाले तीन दिन बारिश हो सकती है, इसके बाद मौसम सुहावना हो जाएगा. दिसंबर और जनवरी के महीने में जो कोहरा लोगों की मुश्किल बढ़ा रहा था, उसमें भी अब कमी आएगी. उम्मीद है कि फरवरी के पहले हफ्ते में धीरे-धीरे बारिश का विस्तार और तीव्रता दोनों बढ़ेगी. इसका मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभों की एक शृंखला है, जो पश्चिमी हिमालय की ओर आ रही है.
खासतौर पर दिल्ली के मौसम की बात करें तो आज और कल (29-30 जनवरी) दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, बादल और कोहरा देखा जाएगा. हालांकि 31 जनवरी से दिल्ली के मौसम में बदलाव देखा जाएगा. 31 जनवरी और 1 फरवरी को दिल्ली का न्यूनतम तापमान बढ़ कर 9 डिग्री तक पहुंच सकता है और हल्की बारिश देखी जाएगी. इन दिनों कोहरे से राहत मिल जाएगी. हालांकि दो दिन बाद दिल्ली में फिर ठंड और कोहरे का दौर लौटेगा लेकिन कुछ कमी दर्ज की जा सकती है.