राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, इन्होंने अपने युवराज को एक स्टार्टअप बनाकर दिया है. अभी वो नॉन स्टार्टर है. न तो लिफ्ट हो रहा है, ना लॉन्च हो रहा है. 

https://twitter.com/sambitswaraj/status/1755166030383697968

पीएम मोदी ने कहा, देश के विकास के लिए राज्य का विकास. हम राज्यों के विकास से ही देश का विकास कर पाएंगे. मैं आपको विश्वास देता हूं कि राज्य अगर एक कदम चलता है तो हम दो कदम हम चलेंगे. मैंने तो हमेशा कहा कि हमारे राज्यों के बीच में सकारात्मक सोच के साथ चलने की जरूरत है. राज्यों को क्रेडिट लेने का पूरा अधिकार है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम चाहते तो जी20 की बैठकें दिल्ली में कर सकते थे, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया. हमने राज्यों को मौका दिया. मैं विदेशों से आए मेहमानों को भी अलग-अलग जगहों पर लेकर जाते हैं. 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 26 जनवरी को कितना काम होता है, उसके बाद भी मैं 25 जनवरी को फ्रांस के राष्ट्रपति को जयपुर की गलियों में घुमा रहा था ताकि दुनिया को पता चले कि मेरा राजस्थान ऐसा है.

हिंदुस्तान के किसी भी कोने में दर्द हो तो पीड़ा सबको होना चाहिए. अगर शरीर का एक अंग काम नहीं करता है तो पूरा शरीर अपंग माना जाता है. देश का कोई अंग विकास से वंचित रह जाएगा तो भारत विकसित नहीं हो पाएगा. राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश को तोड़ने वाली भाषाएं बोली जा रही हैं.