उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्ध नगर में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसान आंदोलित हैं. वह संसद कूच के मकसद से इकट्ठा हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक किसान नेता सुखबीर खलीफा के आह्वान पर हजारों किसान  पहले नोएडा महामाया फ्लाईओवर पर एकत्रित होंगे. यहां से महामाया फ्लाईओवर से 149 गावों के किसान अपनी मांगों को लेकर चिल्ला बॉर्डर से होते हुए दिल्ली कूच करेंगे.

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसानो का अलग अलग जगह पर पिछले काफी दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है.  किसानों की मांग है कि 10% प्लॉट,आबादी का पूर्ण निस्तारण, बढ़ा हुआ मुआवजा, स्थानीय लोगों को रोजगार सहित अन्य मांगो को लेकर दिल्ली संसद भवन का घेराव होगा.

लंबे समय से किसानों की लड़ाई लड़ रहे किसान नेता सुखबीर खलीफा ने संसद भवन के घेराव का एलान किया है.