हिमाचल प्रदेश में जारी कांग्रेस का संकट खत्म हो गया है. आलाकमान की तरफ से भेजे गए कांग्रेस के संकटमोचक माने जाने वाले डीके शिवकुमार ने कहा कि हमने कांग्रेस के सभी विधायकों से बात की. सारे मतभेद दूर हो गए हैं. हम सरकार और पार्टी संगठन में एक समन्वय समिति बना रहे हैं. इसका एलान दिल्ली से किया जाएगा. सब एकजुट हैं.

वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जो राज्यसभा का चुनाव हुआ, पार्टी को अफसोस है कि पार्टी ने एक सीट खो दी. सारे विधायकों से सहमति बनी है. आगे से एक होकर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. कॉर्डिनेशन कमिटी बनाई जाएगी. जिसमें 6 लोग होंगे. सीएम, डिप्टी सीएम, पीसीसी अध्यक्ष और तीन अन्य लोग होंगे. इनका काम होगा आपस में सहमति बनाना. हम सभी एक हैं. कोई बयानबाजी नहीं करेगा. यहां ऑपरेशन लोटस नहीं चलेगा.

सुक्खू के सीएम बने रहने के सवाल पर डीके शिवकुमार ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार है और सुक्खू सीएम हैं. इस दौरान उन्होंने पार्टी का बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि सुक्खू ही हिमाचल के मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

वहीं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की प्रमुख प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव हमारी अगली चुनौती है. राज्यसभा में मिली हार पर हमें दुख है. पार्टी पहले भी मजबूत थी और आज भी मजबूत है. हिमाचल की चारों लोकसभा सीट जीतेंगे. हम तालमेल चाहते हैं. समन्वय समिति में वरिष्ठ लोग होंगे.