
शाहजहां शेख को आज शाम 4.15 बजे तक CBI को सौंपा जाए, ममता सरकार को हाईकोर्ट का दो टूक आदेश.
कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस हरीश टंडन और हिरण्यमय भट्टाचार्य की बेंच ने पश्चिम बंगाल सीआईडी को अवमानना का नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने उनसे 2 हफ्ते में जवाब मांगा है. हाई कोर्ट ने कहा कि आज 4.15 बजे तक आरोपी शाहजहां शेख की हिरासत सीबीआई को सौंप दी जाए.
कलकत्ता हाई कोर्ट ने मंगलवार (5 मार्च) को संदेशखालि में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों पर हमले का मामला और टीएमसी के निलंबित नेता शाहजहां शेख की हिरासत सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया था. कोर्ट ने पश्चिम बंगाल पुलिस की कार्रवाई को लेकर फटकार लगाते हुए कहा कि आरोपियों क बचाने के लिए जांच में देरी का प्रयास किया जा रहा है.