सेंसेक्स ने इतिहास रच दिया है. पहली बार बीएसई सेंसेक्स 74,000 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज के कारोबारी सत्र में रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा और 22,490 के नए हाई को छूने में कामयाब रहा है. सेंसेक्स 450 अंकों के उछाल के साथ 74,123 अंकों पर कारोबार कर रहा है तो निफ्टी 128 अंकों की तेजी के साथ 22,482 अंकों पर ट्रेड कर रहा है.

शेयर बाजार भले ही नए ऐतिहासिक हाई को छूने में कामयाब रहा हो लेकिन बाजार का मार्केट वैल्यू आज के सत्र में घटा है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट वैल्यू घटकर 391.37 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले सत्र में 393.04 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के सत्र में बाजार के वैल्यूएशन में 1.67 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.