पटना सिविल कोर्ट के गेट पर बुधवार (13 मार्च) की दोपहर ट्रांसफॉर्मर के फटने से एक वकील की मौत हो गई. घटना दोपहर करीब एक बजे के आसपास की बताई जा रही है. ट्रांसफॉर्मर के फटने से मौके पर अफरातफरी मच गई. इस घटना में छह से सात लोगों के झुलसने की खबर है.

घायल हुए दो लोगों की हालत चिंताजनक

मरने वाले व्यक्ति की पहचान वकील देवेंद्र प्रसाद के रूप में की गई है. इस घटना में वकील हरि प्रसाद जख्मी हुए हैं. उनका मुंशी भी झुलसा है. वहीं हादसे में दो लोग जो घायल हुए हैं उनकी हालत चिंताजनक है. करीब छह से सात लोग घायल हुए हैं.

घटना के बाद वकीलों ने शुरू किया हंगामा

उधर घटना के बाद आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं सिविल कोर्ट के वकील घटना से नाराज होकर हंगामा करने लगे. धरना पर बैठ गए. वकीलों ने सेक्रेटरी, जीएम और जिला जज पर एफआईआर की मांग की है. हंगामा करने वाले वकीलों ने कहा कि इन लोगों ने गलत रिपोर्ट दी है. उनके बैठने के लिए अंदर जगह नहीं है. अगर रिपोर्ट सही दी जाती तो यह घटना नहीं होती.