चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले यूपी-बिहार समेत छह राज्यों के गृह सचिव को हटाने का आदेश दिया है. आयोग की तरफ से इन राज्यों में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव को बरकरार रखने की दिशा में ये एक्शन लिया गया है. जिन राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का आदेश दिया गया है, उसमें गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं.

https://twitter.com/ani_digital/status/1769648968617656679

मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है. चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को हटाने के लिए आवश्यक कार्रवाई भी की है. आयोग की तरफ से ये एक्शन ऐसे समय पर लिया गया है, जब शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया. चुनाव आयोग ये सुनिश्चित करना चाहता है कि इन राज्यों में चुनाव के दौरान न तो धांधली देखने को मिले और न ही किसी तरह की हिंसा होने पाए.