
मुख्तार अंसारी को सुबह करीब 10 बजे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. इसमें शामिल होने के लिए शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा पहुंच चुका है. ओसामा मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होगा. माफिया को सुबह 10 बजे काली बाग कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा.
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार से पहले उनके मोहम्मदाबाद आवास के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए. मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.
मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी
मुख्तार अंसारी के घर समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व मंत्री काबिना मंत्री अंबिका चौधरी पहुंच चुके हैं. इसके अलावा कई और सपा नेता उनके घर पहुंच रहे हैं.