साउथ इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर आ रही है. दरअसल तमिल और मलयालम फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले अभिनेता  डेनियल बालाजी का शुक्रवार (29 मार्च) रात चेन्नई के एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. बताया जा रहा है कि  उन्होंने शुक्रवार को सीने में दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें चेन्नई के कोट्टिवकम के एक अस्पताल में ले जाया गया. 

हालांकि इलाज के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए पुरसाईवालकम स्थित उनके आवास पर ले जाया गया है. वह 48 वर्ष के थे. वहीं  डेनियल बालाजी के अचानक निधन से उनके फैंस और  तमिल फिल्म इडंस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा है. 

फैंस और सेलेब्स दे रहे बालाजी का श्रद्धांजली
डैनियल बालाजी की अचानक मौत से उनके घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं उनके फैंस और दोस्तों कीं आंखें भी नम हैं. सोशल मीडिया पर दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजली दी जा रही है. उम्मीद है कि तमाम तमिल अभिनेता, निर्देशक और निर्माता आज, 30 मार्च को उन्हें श्रद्धांजली देंगे. फिलहाल उनके अंतिम संस्कार से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आ पाई है. वहीं निर्देशक मोहन राजा ने बालाजी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “फिल्म संस्थान में शामिल होने के लिए वह उनकी प्रेरणा थे. मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे, उनके साथ काम करना मिस करूंगा. उनकी आत्मा को शांति मिले.”