ताइवान के केंद्रीय मौसम प्रशासन ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है. दिल दहला देनी वाली घटना राजधानी ताइपे में घटी है.

अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस प्राकृतिक आपदा से ताइवान में कितनी जानमाल का नुकसान हुआ है. हालांकि, जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी की तरफ से एक सुचना जारी की गई है. इसमें बताया गया है कि करीब 3 मीटर (9.8 फीट) तक की सुनामी आ सकती है.

टेलीविजन पर भूकंप के कुछ सीन दिखाए गए हैं. इसमें ताइवान के पूर्वी शहर हुलिएन में स्थित इमारतों को डगमगाते हुए देखा जा सकता है. वहीं इस प्राकृतिक आपदा के बाद शहर में ट्रेन सेवा निलंबित कर दी गई. यही नहीं राजधानी ताइपे में भी मेट्रो सेवा ठप्प है.

ताइवान में आए 7.2 तीव्रता के भूकंप के बाद फिलीपींस ने ‘ऊंची सुनामी लहरों’ की चेतावनी दी है. सरकार की तरफ से तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से आव्हान किया गया है कि वह जल्द से जल्द अपने घरों को छोड़ सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं.

ताइवान में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. वहीं घायलों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. खोज अभियान अभी भी जारी है.