
बीफ को लेकर शुरू हुए विवाद पर हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रत्याशी कंगना रनौत का बयान आया है. कंगना ने कहा है कि वह बीफ या किसी भी तरह का रेड मीट नहीं खाती हैं. कंगना ने उन्हें लेकर फैलाई जा रही बातों को अफवाह बताया है.
दरअसल, महाराष्ट्र में विपक्ष (कांग्रेस) के नेता विजय वडेट्टीवार ने कंगना पर बीफ खाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने कंगना को टिकट दिया, जिन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि उन्हें बीफ पसंद है और वो खाती हैं. बीजेपी ने कांग्रेस नेता के इस बयान का जमकर विरोध किया था. इस बयान पर अब कंगना ने भी पलटवार किया है.
कंगना ने सोमवार को ट्वीट कर कहा,’मैं बीफ या किसी भी तरह का रेड मीट नहीं खाती. यह बेहद शर्मनाक है कि मेरे बारे में बिना किसी आधार के अफवाह फैलाई जा रही है. मैं दशकों से योगिक और आयुर्वेदिक जीवन शैली की वकालत करती आई हूं और उन्हें बढ़ावा भी देती हूं. इसलिए मेरी छवि खराब करने की यह कोशिश बिल्कुल भी काम नहीं करेगी. लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं एक गर्वित हिंदू (Proud Hindu) हूं. कोई भी उन्हें गुमराह नहीं कर सकता है. जय श्री राम.’
दरअसल, कंगना ने 24 मई 2019 को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी. इसमें उन्होंने कहा था,’बीफ या दूसरा कोई भी मांस खाने में कोई बुराई नहीं है. यह धर्म के बारे में नहीं है! यह किसी से छिपा नहीं है कि 8 साल पहले मैंने शाकाहार को अपनाकर एक योगी का रास्ता चुना था. मैं सिर्फ एक धर्म में विश्वास नहीं करती हूं.’ उन्होंने आगे कहा था कि इसके ठीक विपरीत मेरा भाई मांस खाता है.