उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि बीएसएफ के पूर्व जवान ने एक शख्स (विपुल) की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी बीएसएफ के पूर्व जवान को हिरासत में लिया गया है.    

मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक के पैरामाउंट सिंफनी सोसायटी का है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब 3.30 बजे थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में  बीएसएफ के पूर्व जवान राजेश कुमार सिंह ने अपनी बेटी के दोस्त विपुल की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी बलिया का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस का कहना है कि शुक्रवार रात राजेश और विपुल में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद में राजेश ने गोली मारी है। हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

आरोपी राजेश ने विपुल के सिर में गोली मारी। इसके बाद खुद 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी कि एक युवक बेटी को परेशान कर रहा था। मैंने उसे मार दिया। राजेश बीएसएफ से सेवानिवृत जवान हैं। हाल में दिल्ली की एक कंपनी में पीएसओ की नौकरी कर रहा है।