
स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले को लेकर राजधानी दिल्ली में जबरदस्त सियासत चल रही है. केजरीवाल के आरोपी निजी सचिव विभव कुमार को देर रात कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली ने आज सड़क पर उतरकर पार्टी नेताओं संग विरोध- प्रदर्शन किया. आप के दफ्तर में पार्टी नेताओं- कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला किया.
इसके बाद वह पार्टी नेताओं के साथ बीजेपी दफ्तर की तरफ रवाना हुए. इस विरोध प्रदर्शन में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा, संदीप पाठक सहित दिल्ली के तमाम मंत्री, विधायक और पार्षद भी मौजूद रहे. दिल्ली पुलिस ने पार्टी नेताओं को बीजेपी दफ्तर की तरफ जाने से रोका जिसके बाद अरविंद केजरीवाल दिल्ली पुलिस बैरिकेड्स के पास AAP के शीर्ष नेताओं के साथ बैठ गए. हालांकि बाद में वह आम आदमी पार्टी के मुख्यालय की तरफ वापस आ गए. इससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि हम 30 मिनट तक बैठेंगे, अगर बीजेपी ने हमें गिरफ्तार नहीं कराया तो यह उनकी हार होगी.
आम आदमी पार्टी के नेताओं को एक के बाद एक जेल में डालने के विरोध में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, “मिशन झाड़ू के तहत आप नेताओं पर एक्शन हो रहा है. बीजेपी आपरेशन झाड़ू चला रही है. जो कुछ करवा रहे हैं, वो पीएम नरेंद्र मोदी करवा रहे हैं. चुनाव के बाद AAP के बैंक अकाउंट सीज किए जाएंगे. प्रधानमंत्री ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने का इरादा बनाया.”
अरविंद केजरीवाल ने आप (AAP) कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम आज यहां क्यों इकठ्ठा हुए, वो बताता हूं. प्रधानमंत्री जी ने आम आदमी पार्टी को क्रश करने का प्लान बनाया है. इन्होंने आपरेशन झाड़ू बनाया है. हमारे-उनके कॉमन जानने वालों ने हमको बताया कि PM से जब मिले तो उन्होंने छूटते ही AAP की बात कही. प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आम आदमी पार्टी वाले बहुत तेजी से बढ़ रही है.
दिल्ली के सीएम के पूर्व निजी सचिव बिभव कुमार की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आमदी पार्टी का मार्च खत्म हो गया है. विरोध प्रदर्शन के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल भी अपने दफ्तर लौट आये हैं.