कार्यकर्ताओं की मेहनत को करता हूं प्रणाम- मोदी

नरेंद्र मोदी ने एनडीए सांसदों और बीजेपी नेताओं को संबोधित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मेरे लिए इतने बड़े समूह को संबोधित करना खुशी की बात है. जो साथी जीतकर आए हैं, वे अभिनंदन के आभारी हैं. उन्होंने कहा कि इतनी गर्मी में जिस तरह के सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने मेहनत की, मैं उनको प्रणाम करता हूं. 

एनडीए का नेता चुना जाना सौभाग्य की बात- नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि मुझे एनडीए के नेता के तौर पर सर्वसम्मति से चुनकर आपने जो नया दायित्व दिया है, उसका मैं आभारी हूं. एनडीए का नेता चुना जाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. आपने मुझे फिर ये प्रधानमंत्री का दायित्व सौंपा है. ये हमारे बीच विश्वास को दिखाता है. बता दें कि नरेंद्र मोदी को लोकसभा के नेता, बीजेपी के नेता और एनडीए संसदीय दल के नेता के रूप में चुना गया है. 

हमारे बीच विश्वास का अटूट सेतु: मोदी

एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने कहा,’ एनडीए हिंदुस्तान का सबसे सफल प्री-पोल अलायंस है. मैं ह्रदय से सबका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं. खुशी की बात है कि इतने बड़े समूह का मुझे स्वागत करने का अवसर मिला है. जो साथी विजयी होकर आए हैं, वे सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं. मेरा बहुत सौभाग्य है. एनडीए के नेता के रूप में आप सब साथियों ने सर्वसम्मति से चुनकर नया दायित्व दिया है और इसके लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं. 2019 में मैंने एक बात पर बल दिया था विश्वास. जब आप मुझे फिर से एक बार ये दायित्व देते हैं तो इसका मतलब है कि हम दोनों के बीच आपस में विश्वस का सेतु अटूट है. ये अटूट रिश्ता विश्वास की मजबूत धरातल पर है. ये सबसे बड़ी पूंजी होता है. आप सबके लिए जितना धव्यवाद करूं, उतना कम है.’