
दिल्ली में गर्मी का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले 3 दिनों के लिए हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उसके बाद अगले 4 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार पहुंचने की आशंका है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी का यह दौर इस पूरे हफ्ते जारी रहने की संभावना है.
IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री के आसपास रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दिल्ली में तापमान अभी भी 40 डिग्री से ऊपर तापमान चल रहा है.
अगर मौजूदा सप्ताह में इतना ही अधिक तापमान बना रहा, तो 40 डिग्री से ज्यादा तापमान वाले दिन 28 से बढ़कर 35 हो जाएंगे, जिससे साल 2013 में 31 दिनों तक 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान रहने का रिकॉर्ड टूट जाएगा. वहीं अगले सप्ताह के दौरान भी गर्म दिनों की संख्या में ज्यादा बढ़ोत्तरी होगी.
दिल्ली में सतही हवा की मध्यम गति के कारण सुबह के बाद से दोपहर बाद तक ‘लू’ की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग का कहना है कि जून के आखिर में मॉनसून के आने के बाद ही दिल्ली में गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.
दिल्ली से सटे नोएडा में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते नोएडा का अधिकतम तापमान 43 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 12 जून तक लू का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान दिन का पारा 45 डिग्री तक पहुंच सकता है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते गाजियाबाद का अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
हरियाणा के गुरुग्राम में गर्मी की तपिश से राहत मिलने के आसार नहीं है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते गुरुग्राम का अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है और न्यूनतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.