
चंडीगढ़ के मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट को इमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. संस्थान में बम होने की सूचना मिलने के साथ ही वहां मौजूद मरीजों और कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई. सभी को अस्पताल से दूसरी जगह शिफ्ट किया गया और फिर बम की तलाशी के लिए सर्च अभियान चलाया गया. मेल में चंडीगढ़ के अलावा दिल्ली और रांची के मेंटल अस्पतालों में बम होने की बात कही गई थी.
न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार इंस्टीट्यूट के एक अधिकारी का दावा है कि अस्पताल में बम होने की सूचना वाला यही इमेल दिल्ली और दक्षिण भारत के भी कई अस्पतालों को भेजा गया है. चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मेंटल हेल्थ इंस्टीच्यूट परिसर की तलाशी ली जा रही है. हर वो संभावित जगह जहां बम प्लांट हो सकता है, उसे खंगाला गया. इसके बावजूद कहीं कुछ नहीं मिला.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर बॉम्ब डिफ्यूजल स्क्वायड और फायर ब्रिगेड की टीम को तैनात कर दिया गया है. हॉस्पिटल की डिप्टी मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ अपराजिता ने बताया कि सेक्टर 32 स्थित मेंटल अस्तपताल में बम होने का इमेल सुबह मिला था. उस वक्त अस्पताल में मरीज, उनके परिजन और स्टाफ को मिलाकर करीब 100 लोग थे.
डॉक्टर ने बताया कि सुबह-सुबह हमारे सेंटर पर बम होने का इमेल मिला. यह मेल देश के कई सारे मनोवैज्ञानिक संस्थानों को भेजे गए थे. उसमें बताया गया था आपके संस्थान में बम है. डॉ अपराजिता ने बताया कि हमनें उस मेल को पुलिस को फारवर्ड कर दिया है. मेल में उसे भेजने वाले का नाम नहीं दिख रहा था. यह पर्सनल ईमेल आईडी से भेजा गया मेल था.
डॉक्टर ने बताया कि मेल में चंडीगढ़ मेंटल हॉस्पिटल के अलावा दिल्ली के कुछ अस्पताल और झारखंड के रांची स्थित सीआईपी (सेंट्रल इंस्टीच्यूट ऑफ साइकेट्री ) का नाम शामिल था. मेल में लिखा था कि हॉस्पिटल में बम है और सब मरेंगे.