T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया वतन लौट आई है. टीम के भारत लौटने पर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है. दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर आईटीसी मौर्या होटल तक प्रशंसक अपने खिलाड़ियों के लिए पलक-पावड़ें बिछाए हुए हैं. होटल पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों से टीम इंडिया का स्वागत किया गया. ऐसे में चर्चा में बना हुआ है एक केक.

आईटीसी मौर्या होटल ने टीम इंडिया की जीत के मौके पर एक स्पेशल केक तैयार किया है. ये केक टीम इंडिया की जर्सी के रंग का है. इस केक की खास बात ये है कि इसे पूरी तरह से टीम इंडिया की जीत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

https://twitter.com/ANI/status/1808723989239640496
https://twitter.com/BCCI/status/1808722297055756790?t=fZdXgFALxV35l1SnQ4yQ1g&s=19

भारतीय क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए होटल से निकल चुकी है. बीसीसीआई सचिव जय शाह भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे. 

https://twitter.com/ANI/status/1808731338742378621?t=rz8alG6Yw0ZRt_rO_oZ1GA&s=19

टीम इंडिया की जीत का जश्न बारबाडोस से शुरू हुआ और दिल्ली तक चल रहा है. भारतीय खिलाड़ियों के आने के बाद एयरपोर्ट पर हजारों फैंस लेने पहुंचे. बीसीसीआई ने टीम इंडिया की जश्न का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें रोहित शर्मा ट्रॉफी के साथ झूमते दिख रहे हैं. हार्दिक पांड्या ने फैंस के साथ डांस किया.

 टीम इंडिया का 4 जुलाई का कार्यक्रम

  • फ्लाइट गुरुवार सुबह 6 बजे दिल्ली लैंड हुई . 
  • सुबह करीब 9.30 बजे भारतीय खिलाड़ी पीएम हाउस के लिए रवाना होंगे. 
  • पीएम नरेंद्र मोदी से टीम इंड‍िया की मुलाकात सुबह 11 बजे होगी. 
  • पीएम मोदी से मिलने के बाद खिलाड़ी मुंबई के लिए चार्टर्ड फ्लाइट लेंगे. 
  • मुंबई में लैंड करने के बाद,सभी खिलाड़ी खुली बस में वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंचेंगे. 
  • 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम के बीच विक्ट्री परेड होगी.