
आधे से ज्यादा हिंदुस्तान में बारिश कम हो रही है लेकिन इसके बाद भी सैलाब ही सैलाब है क्योंकि कहीं बारिश नहीं भी हो रही है तो नदियों में ऊपर से आने वाली बाढ़ पूरे इलाके को डुबो रही है. जहां बारिश हो रही है, वहां चंद मिनटों के अंदर सैलाब आ रहा है. अब मौसम विभाग ने एक बार फिर कुछ राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने 20 जुलाई तक कई राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसमें मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, आंतरिक दक्षिणी कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश और यनम शामिल हैं. वहीं, 18 जुलाई को सौराष्ट्र और कच्छ, गुजरात, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में तेज बारिश का अलर्ट है और 18 और 19 जुलाई को कोंकण और गोवा, केरल और माहे में बारिश का अलर्ट है.
इसके अलावा 19 जुलाई और 20 जुलाई को छत्तीसगढ, विदर्भ ओडिशा में व 20 जुलाई को कोंकण और गोवा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में व 19-20 जुलाई को ओडिशा में बारिश का अलर्ट है. आज यानी 17 जुलाई की बात करें तो आज भी दक्षिणी कर्नाटक, सौराष्ट्र और कच्छ, केरल और माहे, गुजरात, कोंकण और गोवा, पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.