हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानिया की मौत को लेकर नया दावा सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि हानिया की हत्या कैसे की गई. हमास चीफ इस्माइल हानिया ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए ईरान की राजधानी तेहरान गया था. हानिया ईरानी सेना IRGC के जिस गेस्ट हाउस में ठहरा था, उसी में उसकी हत्या कर दी गई. नई खबर अब ये आ रही है कि जिस बम से हानिया की हत्या की गई, उसे दो महीने पहले स्मगलिंग करके तेहरान लगाया गया था.

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस्माइल हानिया की हत्या के लिए रिमोट कंट्रोल बम का इस्तेमाल किया गया. इस बम को दो महीने पहले ही स्मगल करके तेहरान के उसी गेस्ट हाउस में रखा गया था, जिसमें इस्माइल हानिया ठहरा था. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में ईरानी सेना आईआरजीसी और कई अधिकारियों के हवाले से इस जानकारी को साझा किया गया है. यह नया खुलासा उन शुरुआती दावों से बिल्कुल अलग है, जिसमें मिसाइल हमले के जरिए इस्माइल हानिया की हत्या की बात कही गई थी.  

ईरानी सेना के कंट्रोल में था हनिया का गेस्ट हाउस
रिपोर्ट में ईरान के कुछ अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि तेहरान में इस्माइल ही हत्या ईरानी फौज के लिए काफी शर्मिंदगी की बात है. क्योंकि जिस गेस्ट हाउस में इस्माइल हानिया और कई नेता ठहरे थे, उसका संचालन आईआरजीसी के पास ही है. तेहरान में हनिया नेशहत नाम के आईआरजीसी कंपाउंड में ठहरा हुआ था. इस कंपाउंड का इस्तेमाल सीक्रेट मीटिंग्स और हाई प्रोफाइल गेस्ट के लिए किया जाता था. 

फुलप्रूफ प्लानिंग के तहत की गई हत्या
आईआरजीसी के अधिकारियों ने बताया कि इस्माइल हानिया की मौत बम धमाके में हुई, यह बम रिमोट कंट्रोल्ड था. जैसे ही बम धमाका हुआ, गेस्ट हाउस के कंपाउंड की दीवार ढह गई और खिड़कियां टूट गई. फिलहाल, इस बम धमाके से हनिया के बगल वाले रूम में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. बगल वाले कमरे में फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद के नेता जियाद नखलेह रुके थे. इस धमाके से पुख्ता हो गया है कि हानिया की हत्या फुलप्रूफ प्लानिंग के तहत की गई है. 

रात में ही सुप्रीम लीडर को दी गई सूचना
रिपोर्ट में बताया गया है कि यह बम धमाका स्थानीय समय के मुताबिक, सुबह करीब 2 बजे हुआ. घटना के बाद तुरंत मौके पर मेडिकल स्टाफ पहुंचा. हनिया और उसके गॉर्ड को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया. सूचना पर हमास के एक सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने हानिया का शव देखा. इस घटना के बाद कुद्स फोर्स के कमांडर इस्माइल गनी ने ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई को हानिया की मौत के बारे में सूचना दी.