
पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में मेडल नहीं जीत पाई. लेकिन फिर भी भारतीयों का दिल जीतने में जरूर सफल रह गई. बता दें कि 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में मनु चौथे नंबर पर रही, वैसे भारतीय शूटर एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी है. इससे पहले मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीतने का कमाल किया था. मनु उसेन बोल्ट और माइकल फेलप्स जैसे महान एथलीट्स के श्रेणी में आने से चूक गईं. मनु एलिमिनेशनल राउंड के बाद चौथे नंबर पर रही. आठ सीरीज के बाद मनु और हंगरी की वेरोनिका मेजर के एक समान 28-28 अंक थे. ऐसे में एलिमिनेशन के लिए शूटऑफ हुआ, जिसमें मनु को हार का सामना करना पड़ा.
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के खाते में अबतक कुल 3 पदक आए हैं. ये तीनों ही पदक कांसे के रूप में निशानेबाजों ने दिलाई है. भारत को टूर्नामेंट के 7 दिन बीत जाने के बावजूद अपने पहले गोल्ड मेडल का दरकार है.
अंकतालिका में सर्वाधिक पदक हासिल करने के मामले में फिलहाल चीन फिलहाल टॉप पर काबिज है. पड़ोसी देश के खाते में 13 गोल्ड, 9 सिल्वर और 9 ब्रांज मेडल आए हैं. दूसरे स्थान पर फ्रांस, तीसरे पर ऑस्ट्रेलिया और चौथे स्थान पर अमेरिका का नाम आता है. भारत अंकतालिका में 48वें स्थान पर काबिज है.