नेपाल के नुवाकोट के शिवपुरी इलाके में एयर डायनेस्टी हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया के मुताबिक हेलिकॉप्टर काठमांडू से रसुवा जा रहा था, तभी नुवाकोट जिले के सूर्या चौर-7 में हेलिकॉप्टर एक पहाड़ी से टकरा गया. हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद अधिकारियों ने बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया.

स्थानीय मीडिया ने त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (TIA) के सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि हेलिकॉप्टर दोपहर 1:54 बजे काठमांडू से रवाना हुआ था. सूर्या चौर पहुंचने के बाद हेलिकॉप्टर का अधिकारियों से संपर्क टूट गया. उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया. 

नेपाल में पिछले महीने की 24 जुलाई को भी बड़ा प्लेन हादसा हुआ था. तब 18 लोगों की मौत हुई थी, विमान में 19 लोग सवार थे. विमान पोखरा जा रहा था, टेक ऑफ के एक मिनट के अंदर ही विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में विमान के पायलट को बचा लिया गया. ये हादसा नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ था. 

सौर्य एयरलाइंस के विमान बॉम्बार्डिर CRJ-200ER ने 11 बजकर 11 मिनट पर रनवे 2 से टेकऑफ किया था. उड़ान भरने के एक मिनट के अंदर ही विमान रनवे 20 की पूर्व दिशा में एक खाई में जा गिरा. प्लेन रनवे के दक्षिणी छोर से टेक ऑफ कर रहा था. टेक ऑफ के तुरंत बाद ही जहाज पलटा और झटके खाने के बाद जमीन से टकरा गया. पलक झपकने से भी कम समय में विमान में आग लग गई थी.