
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को पंजाब में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे. सुबह करीब साढ़े 9 बजे श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां से गांव अजनाला के लिए रवाना हुए.
इसके बाद बाढ़ प्रभावित रमदास के घोनेवाल और माछीवाल दौरा किया. यहां उन्होंने पानी में डूबी फसलें और टूटे हुए घर देखे. बाढ़ पीड़ितों और किसानों का दर्द समझा, सात घरों में गए. उन्होंने पीड़ित परिवारों से बातचीत की, मदद का भरोसा दिया. उन्होंने एक पीड़ित परिवार के 5 साल के बच्चे अमृतपाल को चॉकलेट और टॉफियां भी दी।
घोनेवाल में ही राहुल गांधी एक मुस्लिम परिवार के घर में 21 मिनट रुके. इस दौरान उन्होंने माइक पकड़ कर घर के सदस्यों से बाढ़ के हालातों के बारे पूछा. इस मुस्लिम परिवार में छह महीने पहले ही अपना नया घर बनाया था.
बाढ़ के कारण उनके पुराने घर के दो कमरे बह गए और नए घर कि नींव भी बैठ गई। परिवार वालों के मुताबिक राहुल गांधी ने उनको मदद का भरोसा दिलाया है. यह परिवार 14 दिन तक किसी के घर में रहा और अब भी बरामदे में तिरपाल डालकर रह रहा है. यहां से एक बजे के बाद राहुल गांधी गुरदासपुर के कस्बा डेरा बाबा नानक के लिए निकल गए. यहां पर उन्होंने ट्रैक्टर पर बैठकर खेतों का दौरा किया, किसानों से भी मिले.