
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ICC मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ बन गए हैं. इस रेस में उन्हें न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी से कड़ी चुनौती थी. लेकिन, अंत में बाजी उनके नाम रही. उन्हें अगस्त 2025 के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड से नवाजा गया. मोहम्मद सिराज के अलावा इस रेस में दो और नाम मैट हेनरी और जायडन सील्स के थे, जो कि नॉमिनेटेड थे. मगर भारतीय पेसर का पलड़ा उन दोनों पर भारी रहा.
मोहम्मद सिराज की भूमिका इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज को ड्रॉ कराने में अहम रही थी. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर रही थी, जिसमें मोहम्मद सिराज गेंद से सबसे सफल रहे थे. उन्होंने 5 टेस्ट की 9 पारियों में सबसे ज्यादा 23 विकेट झटके थे. सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 2 बार 5 विकेट, जबकि 1 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया था. उन्होंने 32.43 की औसत से 23 विकेट लिए थे.
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज में सिराज सिर्फ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी ही नहीं रहे थे. बल्कि, उन्होंने सबसे ज्यादा 1113 गेंदें भी फेंकी थी. सिराज को ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जिताने में उनके ओवल टेस्ट में डाले स्पेल की निर्णायक भूमिका रही है. सीधे शब्दों में कहें तो अगस्त में यही एक टेस्ट रहा, जिसमें वो खेले और जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मंथ मिला.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर 21.11 की औसत से कुल 9 विकेट लिए थे. उनके उस दमदार प्रदर्शन ने टीम इंडिया को वो टेस्ट जीतने के साथ-साथ सीरीज को ड्रॉ कराने में भी मदद की थी. मोहम्मद सिराज इकलौते ऐसे भारतीय पेसर रहे थे, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सभी टेस्ट खेले थे.