
कैशकांड की वजह से सुर्खियों में आने वाले जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है. लोकसभा स्पीकर ने कमेटी का गठन कर दिया है. इस कमेटी में तीन सदस्य होंगे. जिसमें कमेटी में एक सुप्रीम कोर्ट, एक हाईकोर्ट का जज औऱ एक कानूनविद होगा. इस बारे में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जानकारी मुहैया कराई. स्पीकर ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति लागू रहेगी.
कमेटी में में कौन कौन
- न्यायमूर्ति अरविंद कुमार न्यायाधीश उच्चतम न्यायलय
- न्यायमर्ति मनिंदर मोहन श्रीवास्त मद्रास उच न्यायलय
- बीवी आचार्य वरिष्ठ अधिवक्ता कर्नाटक उच्च न्यालय
इस मामले में कमेटी पहले अपनी रिपोर्ट देगी. तब तक यह प्रस्ताव लंबित रहेगा. लोकसभा स्पीकर ने कहा कि पद से हटाने के लिए राष्ट्रपति को प्रस्ताव भेजेंगे. इस मामले में सभी सांसदों को एक सुर में बोलना चाहिए, यह बेहद गंभीर मामला है. कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग शुरू करने का स्पीकर ओम बिरला ने ऐलान कर दिया है. स्पीकर के इस ऐलान के बाद लोकसभा में लिस्टेड बिजनेस लिए जा रहे हैं. इस दौरान विपक्षी सदस्य वेल में आकर बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन के मूुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया है. जोरदार हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही जारी है.