
पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ईडी दफ्तर पहुंचे. ईडी ने उन्हें गेमिंग एप प्रोमेशन केस के मामले में समन भेजा था. अब इसी मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि युवराज सिंह, शिखर धवन और कुछ फिल्मी सितारें भी जांच के दायरे में है. बता दें कि सुरेश रैना पर बैटिंग एप 1xBET ऐप को प्रमोट करने का आरोप है. वह इसके ब्रांड एंबेसडर हैं. कई सेलेब्रिटी इस बेटिंग ऐप के जांच के दायरे में आ चुके हैं. रैना को ईडी के कड़े सवालों का जवाब देना होगा. बता दें कि ईडी 1xBET, foreplay, lotus65 और अन्य बैटिंग एप की जांच मनी लॉन्ड्रिंग के तहत अलग अलग कर रही है. इसमें दक्षिण भारत के सिलेब्रिटीज से लेकर क्रिकेटर और बॉलीवुड के सितारे जांच के दायरे में है. ऐसे ही मामलों में ED गूगल-मेटा को समन जारी कर चुकी है.
भारत में 22 करोड़ लोग किसी न किसी ऑनलाइन सट्टेबाज़ी ऐप से जुड़े हैं. इनमें से 11 करोड़ लोग रेगुलर यूजर हैं यानी हर दिन सट्टा लगाते हैं. साल 2025 के पहले तीन महीनों में ही 1.6 अरब बार लोगों ने इन गैरकानूनी सट्टा वेबसाइट्स को विज़िट किया है. भारत में ऑनलाइन सट्टेबाज़ी का बाजार अब 100 अरब डॉलर (₹8.3 लाख करोड़) से ज्यादा का हो चुका है और हर साल 30% की रफ्तार से बढ़ रहा है. अनुमान है कि टॉप सट्टा ऐप्स हर साल 27,000 करोड़ रुपये टैक्स की चोरी कर रहे हैं.