अमरोहा।भारतीय किसान यूनियन (संयुक्त मोर्चा) की मिटिंग राष्ट्रीय कार्यालय गजरौला पर आयोजित की गयी जिसमे अवैध टोल प्लाजा एवं मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की गजरौला इकाई को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी।
मांगी गई सूचना में बताया गया है कि कोई भी टोल प्लाजा 60 किलोमीटर से पहले स्थापित नहीं किया जा सकता है, जबकि छजारसी से बृजघाट टोल प्लाजा की दूरी मात्र 50 किलोमीटर है। बृजघाट से जोया टोल प्लाजा की दूरी मात्र 37 किमी. है ,इसलिए उक्त दोनों में से एक टोल प्लाजा राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण द्वारा स्थापित नियमों की खुली अवहेलना है। इसलिए अवैध टोल प्लाजा तुरन्त बन्द कराए जाने चाहिएं। दूसरा मुद्दा मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से सम्बंधित है। अमरोहा जिला बनने के बाद अभी तक भी मुरादाबाद विकास प्राधिकरण कार्यालय गजरौला क्षेत्र में अवैध वसूली का अडडा बना हुआ है। जबकि आज तक प्राधिकरण द्वारा कोई भी उल्लेखनीय कार्य नही कराया गया है। अति शीघ्र ही मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का गजरौला में हस्तक्षेप बन्द कर अमरोहा विकास प्राधिकरण बनाया जाए।

उपरोक्त दोनो मांगों पर 20 नवंबर तक अमल किया जाए अन्यथा भारतीय किसान यूनियन (सयुंक्त मोर्चा ) एक बड़ा आन्दोलन करने को लिए मजबूर होगी जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी के अलावा राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य अरुण सिद्धू, चंद्रपाल सिंह, ओम प्रकाश सिंह, राहुल सिद्धू, नितिन चौधरी, जितेंद्र सिंह, अंकुर चौधरी, तेजपाल सिंह, जगदेव सिंह, धर्मवीर सिंह,आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
