गोविंदा के फैंस के लिए गुड न्यूज है. एक्टर को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अस्पताल से घर जाते हुए गोविंदा ने पैप्स को मुस्कुराकर पोज भी दिए और वेव भी किया. गोविंदा को फिट और हेल्दी देख फैंस खुशी से गदगद हो गए हैं.
गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने गोविंदा के बारे में जानकारी देते हुए कहा- गोविंदा पिछले एक महीने से काफी ज्यादा बिजी हैं. इसी वजह से शायद वो बेहोश हुए. पिछले कुछ दिनों का उनका बिजी शेड्यूल भी उनकी तबीयत खराब होने की एक वजह थी.
