बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए को बंपर बहुमत मिला है. इसी के साथ ही प्रदेश में नई सरकार बनाने की कवायत भी तेज हो गई है. एनडीए की तरफ से नई सरकार का गठन 20 नवंबर को किया जाएगा.
पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री शपथ लेंगे. मौजूदा सीएम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि राज्यपाल ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने का अनुरोध किया है.
बिहार की नई सरकार का गठन 20 नवंबर को तय है. इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. इसके साथ ही कई राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री भी शामिल होंगे. इसको लेकर पटना के गांधी मैदान में तैयारियां तेज कर दी गई हैं.
नीतीश कुमार ने सोमवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इस्तीफा सौंपने से पहले आखिरी कैबिनेट मीटिंग हुई, जिसमें मौजूदा विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव पास हुआ. मौजूदा विधानसभा 19 नवंबर को भंग होगी.
