
उत्तर प्रदेश स्थित शाहजहांपुर जिले में जलालाबाद का नाम बदलने के संदर्भ में गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. जानकारी के अनुसार जलालाबाद का नाम अब बदल कर परशुरामपुरी कर दिया गया है. इस आशय की जानकारी एक पत्र के जरिए गृह मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर दी है.
मंत्रालय से यूपी के मुख्य सचिव को आए पत्र में कहा गया है- उत्तर प्रदेश सरकार के पत्र संख्या 591/-2-2025-ई-1922059, दिनांक 27.06.2025 की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं. भारत सरकार को “जलालाबाद” शहर का नाम बदलकर “परशुरामपुरी”, जिला शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश करने पर आपत्ति नहीं है.
पत्र में कहा गया है कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय से प्राप्त पत्र संख्या SM/28/35/2025 दिनांक 14.08.2025 की एक प्रति, जिसमें नए नाम की वर्तनी देवनागरी और रोमन लिपियों में लिखने की अनुशंसा की गई है. उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि वह नए नाम की वर्तनी देवनागरी (हिंदी), रोमन (अंग्रेजी) और क्षेत्रीय भाषाओं में लिखते हुए आवश्यक राजपत्र अधिसूचना जारी करे.