
अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हैंडलूम कारोबारी आत्महत्या मामले में शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। नामजद फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। मृतक के पिता अताउल्लाह ने दबंग मीट माफियाओं को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने तथा इंसाफ़ की गुहार लगाई है। परिजनों का कहना है कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वह मृतक की दोनों बेटियों संग एसपी कार्यालय में सुसाइड करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

पूरा मामला अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नल नई बस्ती का है। यहां हैंडलूम कारोबारी गुफरान ने बीते दिनों अपने कमरे में पंखे से फंदा डालकर फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या से पहले गुफरान ने एक विडियो संदेश मोबाइल में रिकार्ड किया और सुसाइड नोट भी छोड़ा है। कारोबारी ने सुसाइड नोट में लिखा –
मैं मरना नहीं चाहता, लेकिन मजबूर हूं। असली साज़िश कर्ता मूंछों वाला फ़ज़ल है।वह पुलिस के साथ दलाली और समझौते कराता है। उसके कहने पर झूठे केस फंसाकर दरोगा ने चौकी पर बुलाया।वहां आरोपियों ने मुझे पीटा।मेरी दो छोटी बेटियां हैं,खुदा उनकी हर हाल में हिफाज़त करे। खुदा हाफ़िज़।

सुसाइड के पीछे की वजह स्पष्ट करते हुए उसने अपनी मौत का जिम्मेदार मुख्य आरोपी फ़ज़ल अहमद और उसके अन्य साथियों को ठहराया है। विडियो में आरोप है कि स्थानीय दबंग फ़ज़ल अहमद मोहल्ला कोट, मोहल्ला सराय कोना निवासी सोनू कबाब वाला, बबलू, मोहसिन, मोहल्ला चाहमुल्लान निवासी अय्यूब बावर्ची, मोहल्ला बटवाल निवासी तंजीम बेग, मोहल्ला तलवार शाह निवासी सलीम और मोहल्ला नल निवासी सना बेगम लगातार गुफरान को परेशान कर रहे थे। दर्ज़ रिपोर्ट में आरोप है कि 24 अगस्त शाम लगभग चार बजे मुख्य आरोपी फ़ज़ल ने गुफरान को को अमरोहा नगर कोतवाली की कोट पुलिस चौकी पर बुलाया था। आरोप है कि इस दौरान गुफरान के साथ बदतमीजी और मारपीट की गई।
आरोप है कि पुलिस चौकी में गुफरान से कथित तौर पर दुर्व्यवहार करते हुए उसकी जेब से 35 हज़ार रुपये जबरन वसूल लिए, बावजूद इसके बाद गुफरान को पुलिस चौकी से फ़ज़ल अहमद और सोनू कबाब वाला गुफरान (30) को जबरदस्ती पकड़ कर अपने साथ ले गए, जहां बंधक बनाकर न केवल उसके साथ मारपीट की गई बल्कि जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपियों के चंगुल से छूटकर कर शाम को पांच बजे गुफरान अपने घर पहुंचे और पत्नी शबीना से कमरे में आराम करने की बात कही। कुछ देर बाद गुफरान ने कमरे में छत के पंखे के सहारे फंदे पर लटकर जान दे दी। परिजनों ने जैसे-तैसे कमरे का दरवाजा तोड़कर फंदे पर लटके गुफरान को नीचे उतारा और आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
25 अगस्त को गुफरान के शव को कब्रिस्तान में दफन कर दिया। उसके बाद परिजनों द्वारा गुफरान का फोन खोला तो उसमें मिले विडियो में गुफरान ने अपनी मौत के पीछे की वजह बताते हुए आरोपियों को जिम्मेदार ठहराया। गुफरान की डायरी में भी एक पेज़ का सुसाइड नोट मिला है।शुक्रवार को मृतक का परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और दोषियों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की मांग की।
बेटे के असमय दुनिया से चले जाने से गमज़दा वयोवृद्ध पिता अताउल्लाह ने चेतावनी दी है कि अगर उनके बेटे को इंसाफ नहीं मिला तो वह अपनी दोनों पोत्रियों संग आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएंगे। पुलिस ने घटना के चौथे दिन यानी शुक्रवार देर रात को मामले में मुख्य आरोपी फ़ज़ल अहमद समेत आठ आरोपियों के ख़िलाफ़ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर लिया।
अमरोहा कोतवाली पुलिस सूत्रों बताया कि शव को कब्र से निकालने की जिलाधिकारी से अनुमति मांगी है अनुमति मिलने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। आरोपियों के घर पुलिस दबिश दे रही है, घटना के संबंध में तथ्य जुटाने के लिए पुलिस चौकी समेत अन्य जगहों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं। मुख्य आरोपी फ़ज़ल की लोकेशन प्रयागराज बताई जा रही है।