
भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन जल्द ही इतिहास रच सकते हैं. खबर है कि वह बिग बैश लीग (BBL) में खेलने वाले पहले हाई-प्रोफाइल भारतीय क्रिकेटर बन सकते हैं. संभावना है कि वह इसी सीजन से ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग में नजर आएं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग इस समय अश्विन से बातचीत कर रहे हैं. क्रिकबज के मुताबिक, यह चर्चा तभी शुरू हुई जब अश्विन ने हाल ही में आईपीएल से संन्यास का ऐलान किया था और संकेत दिया था कि अब वह दुनिया की विभिन्न लीगों में बतौर ‘एक्सप्लोरर ऑफ द गेम’ उतरना चाहते हैं.
अभी फैसला CA के हाथों में है कि समझौता किस तरह हो और अश्विन कितने मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे. चर्चा यह भी है कि वे मेलबर्न फ्रेंचाइजी की जर्सी में दिख सकते हैं. ग्रीनबर्ग ने पुष्टि की है कि उन्होंने अश्विन को कॉल किया और डील को लेकर उत्साह जताया. उनके मुताबिक, ‘अश्विन जैसे चैम्पियन क्रिकेटर का बीबीएल में आना हमारे क्रिकेट समर को नई ऊंचाई देगा.’
बीबीएल फ्रेंचाइजियां अपना ज्यादातर बजट पहले ही खर्च कर चुकी हैं. ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को विशेष व्यवस्था करनी होगी. पहले भी उदाहरण रहे हैं, जब डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ियों को प्रति मैच लगभग 80,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर का भुगतान किया गया था. जरूरत पड़ने पर ब्रांड डील्स और एंडोर्समेंट्स का सहारा भी लिया जा सकता है.
बीबीएल पर अक्सर यह आरोप लगता रहा है कि यह बड़े विदेशी सितारों को आकर्षित नहीं कर पाता. ऐसे में अश्विन का आना लीग को एशियाई दर्शकों से जोड़ देगा और इसे ग्लोबल स्तर पर मजबूती देगा. यही नहीं, इससे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में प्राइवेट इन्वेस्टमेंट लाने की चर्चाओं को भी बल मिल सकता है.