
टीम इंडिया के दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. लंबे समय तक अपने वैरिएशन और बेहतरीन कंट्रोल के लिए फेमस मिश्रा ने भारत की जर्सी में शानदार प्रदर्शन किया था. अमित मिश्रा की IPL में भी तूती बोलती थी. वह इस फॉर्मेट में 3 हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं.
42 साल के अमित मिश्रा ने भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल खेले और कुल 156 विकेट झटके. आईपीएल में तो उनका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज है. मिश्रा ही एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने तीन हैट्रिक झटकी हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में 162 मैचों में 174 विकेट हासिल किए और अपने गुगली व फ्लिपर से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया.
गुरुवार को अपने संन्यास की घोषणा करते हुए मिश्रा ने कहा कि यह फैसला उनके लिए आसान नहीं था. लगातार चोटों ने उन्हें बार-बार परेशान किया और यही वजह रही कि उन्होंने अब क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बनाया. मिश्रा का मानना है कि अब समय है कि अगली पीढ़ी के खिलाड़ी बड़े मंच पर अपनी चमक बिखेरें. उन्होंने साफ कहा, ‘मैंने हमेशा टीम को प्राथमिकता दी है, और अब चाहता हूं कि नए क्रिकेटरों को मौके मिलें.’