
मुरादाबाद। मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंडल स्तरीय उद्योग बंधु की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।मंडलायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी विभागीय अधिकारी जिलाधिकारी की पूर्व अनुमति और उद्योग विभाग के अधिकारियों को सूचित किए बिना उद्यम इकाइयों का निरीक्षण नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि उद्योगों के संचालन में उद्यमियों को अनावश्यक असुविधाओं का सामना न करना पड़े, इसके लिए यह बेहद जरूरी है कि उद्यम इकाइयों के निरीक्षण के लिए व्यवस्थित प्रणाली लागू होनी चाहिए।
रामगंगा नदी पर रामपुर को जोड़ने वाला एक ही सेतु है, इस सेतु पर किसी कारणवश जाम लगने की वजह से लोगों को आवागमन के दौरान काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सेतु निगम के अधिकारियों को एक अन्य सेतु के निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के लिए निर्देशित किया। गागन नदी क्षेत्र को भी अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए मंडलायुक्त ने नगर निगम और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।

मंडलायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि मंडल में मार्गों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए, इसके लिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने डियर पार्क के संचालन के संबंध में पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति को लेकर समीक्षा की तथा वन विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को डियर पार्क के संचालन में आ रही रुकावटों को दूर कराने के निर्देश दिए।
डोलरा गांव निकट दलपतपुर में ड्राइपोर्ट परियोजना के लिए सड़क के चौड़ीकरण के सम्बन्ध में समीक्षा के दौरान अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि इस प्रकरण में प्रस्ताव तैयार कर प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के लिए शासन को भेज दिया गया है। शासन स्तर से मंजूरी मिलने के साथ ही नियमानुसार कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।
पूर्व में कांठ रोड पर स्वीकृत इंफ्रा लाइफ इंडस्ट्रियल प्लेज पार्क के संपर्क मार्ग को अवैध कब्जा मुक्त कराया गया था। इस अवैध कब्जे से मुक्त कराए गए मार्ग पर पुनः अतिक्रमण किए जाने की शिकायत पर मंडलायुक्त ने एसडीएम सदर को अवैध अतिक्रमण करने वाले के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अपर आयुक्त प्रथम सर्वेश गुप्ता, अपर आयुक्त द्वितीय शशि भूषण, संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार के साथ साथ अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं उद्यमी गण मौजूद रहे।