
बिहार में इंडिया ब्लॉक का वोट अधिकारी यात्रा का अंतिम पड़ाव शुरू हो गया है. इस यात्रा का समापन पटना के गांधी मैदान से अंबेडकर पार्क तक एक विशाल रैली के साथ होगा, जिसमें इंडिया गठबंधन के कई प्रमुख नेता भाग ले रहे हैं. हालांकि, पटना पुलिस ने डाक बंगला चौराहे पर बैरिकेड्स लगाकर यात्रा को रोकने की तैयारी शुरू कर दी है. साथ ही पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस पदयात्रा को रोक दिया गया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा डाकबंगला चौराहे पर पदयात्रा को रोकने के बाद विपक्षी नेताओं ने यहीं पर अपना संबोधन शुरू कर दिया है. इस मौके पर सीपीआई-एमएल नेता दीपंकर भट्टाचार्य ने संबोधन में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे को दोहराते हुए कहा कि एनडीए और नीतीश कुमार घबराए हुए हैं. एनी राजा ने इंडिया ब्लॉक के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वोट हमारा अधिकार, ये अधिकार हमें संविधान ने दिया है. उन्होंने कहा कि हम लड़ेंगे और जीतेंगे.
दरअसल, 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई ये 16 दिवसीय, 1300 किलोमीटर से अधिक की यात्रा, जिसने बिहार के 23 जिलों वोटर अधिकार यात्रा ने बिहार के 25 जिलों- सासाराम, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, भागलपुर, पूर्णिया, मधुबनी, और चंपारण को कवर किया है. इस यात्रा का उद्देश्य मतदाता सूची में कथित हेराफेरी के खिलाफ जन जागरूकता पैदा करना है.