
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता हो रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा रूस से तेल खरीद को लेकर बनाए जा रहे दबाव के बीच हो रही यह वार्ता काफी अहम है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठक में कहा कि भारत यूक्रेन में शांति स्थापित करने के लिए हाल के सभी प्रयासों का स्वागत करता है और इस लक्ष्य को पाने के लिए रास्ते तलाशे जाने चाहिए. पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत और रूस के बीच करीबी सहयोग वैश्विक स्थिरता और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत यूक्रेन में शांति स्थापित करने के हालिया प्रयासों का स्वागत करता है और इस दिशा में रास्ते तलाशने होंगे. पीएम मोदी ने दिसंबर में होने वाले रूस-भारत शिखर सम्मेलन में पुतिन की मौजूदगी का इंतजार करने की बात कही.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि भारत और रूस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रयासों का करीबी समन्वय कर रहे हैं. रूसी राष्ट्रपति ने बैठक में कहा उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर अच्छा लगा. ट्रंप के दबावों के बीच उन्होंने कहा कि भारत-रूस के रिश्ते सिद्धांतों के आधार पर बढ़ते रहेंगे.

एससीओ समिट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक ही कार में निकले. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. दोनों नेता ऐसे समय में मिल रहे हैं, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत पर रूसी तेल खरीद को लेकर दबाव बनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने कार में सफर की तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के तिआनजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद पूरी मानवता के लिए एक साझा चुनौती है और इस पर कोई भी डबल स्टैंडर्ड्स स्वीकार्य नहीं होंगे. पीएम मोदी ने बताया कि भारत पिछले चार दशकों से निर्मम आतंकवाद का दंश झेल रहा है. अपने संबोधन में उन्होंने हाल ही में हुए पहलगाम हमले का भी उल्लेख किया.