
नीतीश कटारा हत्याकांड मामले के दोषी विकास यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत आगे बढ़ाए जाने की उनकी याचिका पर सुनवाई ना करते हुए उसे पहले दिल्ली हाईकोर्ट जाने को कहा है. आपको बता दें विकास यादव फिलहाल अंतरिम जमानत पर बाहर चल रहा है. उसकी जमानत मंगलवार को खत्म हो रही है. विकास यादव ने अपनी शादी के लिए अंतरिम जमानत मांगी थी. सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान विकास यादव की अंतरिम जमानत को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया था. विकास यादव अपनी 25 साल की सजा में से 23 साल की सजा काट चुका है.